अमित कुमार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज IIT खड़गपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम IIT खड़गपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भी पीएम के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर द्वारा शिक्षा मंत्री के समर्थन से स्थापित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के समर्थन से आईआईटी खड़गपुर ने इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बनाया है। यह अस्पताल कई मायनों में अहम है। इसमें नवीन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। अस्पताल के निर्माण में 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
अस्पताल में मजबूत बायोमेडिकल, क्लिनिकल और ट्रांसलेशनल रिसर्च, रिमोट डायग्नोस्टिक्स के विकास, टेलीमेडिसिन, टेलीरेडोलॉजी के साथ ही दवाएं बनाने और वितरण करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। संस्थान में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के अलावा एमबीबीएस कार्यक्रम की भी शुरुआत होने की उम्मीद है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.