अमित कुमार, नई दिल्ली: कृषि कानून के विरोध में जारी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री कल किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को देश के 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में आप भी शामिल हो सकते हैं इसके लिए आपको PMEvents.ncog.gov.in लिंक पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संवाद के दौरान किसानों से कृषि कानूनों पर सरकार की स्थिति साफ कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में छह राज्यों के किसान शामिल होंगे और किसान के लिए भारत सरकार की ओर से उठाए फैसलों पर अपने अनुभव प्रधानमंत्री संग साझा करेंगे और देशभर के किसानों को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस संवाद के दौरान किसान PM KISAN योजना से जुड़े अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
इतना ही नहीं क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी देशभर के तकरीबन 9 करोड़ किसानों को संबोधित करेंगे और किसान कानूनों पर अपनी बात रखेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की अगली किश्त भी ट्रांसफर करेंगे।
आपको बता दें केंद्र सरकार के उस संपर्क अभियान का हिस्सा है, जिसमें किसानों के आंदोलन की काट के रूप में देशभर में 100 प्रेस कॉन्फ्रेन्स और 700 बैठकें करने का फैसला लिया गया है। बीजेपी भी पीएम के संबोधन के अलावा घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी। जिसके तहत कृषि कानूनों को लेकर लिखे गए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खुले पत्र को घर घर पहुंचाया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.