---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली का निरीक्षण किया। उन्हें पगड़ी पहने देखा गया, क्योंकि उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और एनसीसी के टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की समीक्षा की। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान, पीएम मोदी ने उत्तराखंड से ब्रह्मकमल टोपी और मणिपुर से एक स्टोल पहनी थी।
एनसीसी रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर की परिणति है और हर साल 28 जनवरी को आयोजित की जाती है। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को सेना की कार्रवाई, स्लेदरिंग, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेटों को पदक से भी सम्मानित किया।
एनसीसी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है। यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं।
उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूँ। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है।"
पीएम ने कहा, ''अब देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं। एयरफोर्स में देश की बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां शामिल हों।''
उन्होंने कहा, ''आज इस समय जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं, NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं। आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है। इसलिए आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि, भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी। जिस स्कूल-कॉलेज में NCC हो, NSS हो वहां पर ड्रग्स कैसे पहुंच सकती है। आप कैडेट के तौर पर खुद ड्रग्स से मुक्त रहें और साथ ही साथ अपने कैंपस को भी ड्रग्स से मुक्त रखें। आपके साथी, जो NCC-NSS में नहीं हैं, उन्हें भी इस बुरी आदत को छोड़ने में मदद करिए।''
भारत ने इस साल 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाया, जब देश ब्रिटिश राज से आजादी के 75 साल के हिस्से के रूप में "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के साथ होगा, जिसे देश भर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.