नई दिल्ली: हाथरस में युवती से गैंगरेप के बाद बर्बरता को लेकर सियासत गरमाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम से बात करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है। इस बात की जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर बात की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।' इसके साथ ही सीएम ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है।
योगी सरकार ने एसआईटी का गठन किया और एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसमें डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम सदस्य होंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाने के दिए निर्देश और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आदेश दिया।
शिवसेना ने साधा यूपी सरकार पर निशाना
इस मामले को लेकर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हाथरस में जो घटना हुई है वो दिल दहलाने वाली है। हाथरस की घटना ने निर्भया घटना की याद दिलाई, तब UPA की सरकार थी। ऐसी घटनाओं में सरकार चाहे कोई भी हो प्रशासन के कामकाज पर सवाल है। निर्भया के लिए इंसाफ की गुहार लगाने वाले हमारे साथी आज सत्ता में है। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जब ऐसी घटना होती है, तब लोग चुप रहते हैं। लेकिन सरकार किसकी है, इसका ऐसी घटना में ज्यादा रोल नहीं होता, लेकिन प्रशासन का काम है कि दोषियों को फांसी तक पहुंचाए।'
संजय राउत ने कहा, 'भाजपा के विधायक सेंगर अभी जेल में है। देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, कानून का डर ख़त्म हो रहा है। केंद्र मंत्री पद पर जो महिलाएं हैं, उनको भी हाथरस घटना में आवाज उठानी चाहिए। निर्भया के वक्त ये महिलाएं हमारे साथ निर्भया के लिए खड़ी थी।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.