नई दिल्लीः गुजरात निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर विपक्षी राजनीतिक दलों का सफाया कर दिया है। भाजपा को प्रदेश की सभी 6 नगर निगमों में बंपर वोटों से जीत मिली, जबकि कांग्रेस को बड़ा सियासी नुकसान हुआ। गुजरात निकाय चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों का आभार जताया है। उन्होंने कहा थैक्यू गुजरात के लोगों आपने विकास की राजनीति पर एक बार फिर भरोसा किया है। आगे उन्होंने कहा भाजपा पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए राज्य के लोगों का आभारी हूं। गुजरात के लोगों की सेवा करना हमेशा से सम्मान की बात रही है।
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''मैं गुजरात बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने पूरे राज्य में जन-जन तक पहुंच कर उन्हें पार्टी के विजन से अवगत कराया। गुजरात सरकार की जनहित की नीतियों ने राज्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम किया है।
'गुजरात के कोने-कोने में मिली यह जीत बहुत ही खास है। दो दशकों से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के लिए इस प्रकार की शानदार जीत हासिल करना बेहद उल्लेखनीय है। समाज के सभी वर्गों, खासकर गुजरात के युवाओं का भाजपा को लगातार समर्थन अभिभूत करने वाला है। राज्य के 6 नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर में जीत दर्ज की है। सभी छह नगर निगम के लिए रविवार को वोट डाले गए थे।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि गुजरात में विकास यात्रा जारी है।भाजपा की जीत ऐतिहासिक है। भाजपा को 85 फीसदी सीटों पर जीत मिली है। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट किया है। नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गुजरात बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत प्रदेश की जनता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-कल्याणकारी और विकासोन्मुख नीतियों में अटूट विश्वास की जीत है। मैं प्रदेश की जनता को बीजेपी में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.