---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास कर देवभूमि को 18 हजार करोड़ की सौगात दी। पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित भी किया। मोदी के साथ इस दौरान मंच पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई दिग्गज नेता रहे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास करना हमारी प्राथिमिकता है। आप बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए। उत्तराखंड को डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है। पांच साल में राज्य के विकास के लिए लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए।
राज्य में आधुनिक इंफ्रास्टक्चर पर काम जारी है। जल्द ही बद्रीनाथ औ केदारनाथ यात्रा बहुत सुरक्षित हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि पहले की सरकारों ने सिर्फ अपनी तिजोरियां भरी है। 10 साल इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाला हुआ है। पिछली सरकारों ने भ्रष्टाचार किया जिसकी वजह से विकास नहीं हो सका।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.