---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शुक्रवार को एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि दोनों देशों ने आज व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत और यूएई 3 महीने से भी कम समय में इस तरह के एक महत्वपूर्ण समझौते पर बातचीत संपन्न कर पाए हैं। यह उल्लेखनीय है कि आमतौर पर इस प्रकार के समझौतों में वर्षों लग जाते हैं।'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम संयुक्त वित्तपोषण के माध्यम से भारत और संयुक्त अरब अमीरात में स्टार्टअप को प्रोत्साहित कर सकते हैं। अपने नागरिकों के कौशल विकास के लिए हम आधुनिक उत्कृष्टता संस्थानों में भी सहयोग कर सकते हैं। जम्मू और कश्मीर के एलजी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के बाद, कई संयुक्त अरब अमीरात कंपनियों ने यूटी में निवेश करने में रुचि दिखाई है। हम जम्मू-कश्मीर में लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी सहित सभी क्षेत्रों में यूएई के निवेश का स्वागत करते हैं।'
इस मौके पर पीएम मोदी ने आगे जोड़ा, 'हमारे संबंधों को मजबूत करने में आपकी व्यक्तिगत भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। कोविड महामारी के दौरान भी आपने जिस तरह U.A.E. के भारतीय समुदाय का ध्यान रखा है, उस के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा। हम हाल में U.A.E. में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। भारत और U.A.E. आतंकवाद के विरुद्ध कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।'
पीएम ने आगे कहा, 'मुझे बहुत प्रसन्नता है कि हमारे दोनों देश आज Comprehensive Economic Partnership Agreement पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। यह समझौता दोनों देशों की गहरी मित्रता, साझा दृष्टिकोण और विश्वास को दर्शाता है। मुझे विश्वास है कि इससे हमारे आर्थिक संबंधों में एक नया युग आरम्भ होगा और हमारा व्यापार अगले पांच वर्षों में 60 बिलियन डॉलर से बढ़कर 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। हम joint-incubation और joint-financing के माध्यम से दोनों देशों में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दे सकते हैं। इसी प्रकार, हमारे लोगों कौशल विकास के लिए हम आधुनिक Institutions of Excellence पर भी सहयोग कर सकते हैं
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.