नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 33 लाख लाभार्थी फर्जी पाए गए हैं। सरकार अब इन फर्जी लाभार्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इन अयोग्य लोगों से तत्काल वसूली शुरू करने के लिए कहा है। केद्र के इस आदेश के बाद पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कुल 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में वसूली की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक ये ऐसे लोग हैं जो पीएम किसान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य नहीं हैं लेकिन गलत दस्तावेज पेश कर अवैध तरीके से इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं। एक आंकलन के मुताबिक सरकार के इस फर्जीवाड़े से अबतक तकरीबन ढाई हजार करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है। जांच के दौरान अबतक 32,91,152 लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अयोग्य पाया जा चुका है। बाकी राज्यों में भी योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों से वसूली जल्द ही शुरू की जा सकती है। किसानों के साथ ही किसानों की पात्रता सत्यापित करने वाले लापरवाह अफसरों व कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।
दअसल सरकार ने आधार और पैन नंबर से मिलान के दौरान पाया कि कई लाख ऐसे किसान भी हैं, जो आयकर जमा करते हैं यानी उनके आय के स्रोत अलग भी हैं। इसी तरह सरकारी और गैर सरकारी नौकरी वाले और पेंशन पाने वाले भी लाभ उठाने से नहीं चूके हैं।
किस राज्य में कितने फर्जी लाभार्थी
कर्नाटक- 2.04 लाख
तमिलनाडु- 6.96 लाख
गुजरात- 7 हजार
हरियाणा- 35 हजार
पंजाब- 4.70 लाख
उत्तर प्रदेश- 1.78 लाख
राजस्थान- 1.32 लाख
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा।
इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें।
यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं।
सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.