मनीष कुमार, नई दिल्ली : क्रिसमस के साथ-साथ आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 7वीं किस्त रिलीज करेंगे। इसके तहत केंद्र सरकार 18000 करोड़ रुपए जारी करेगी।
इस योजना के तहत पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18000 करोड़ की रकम से देश के 9 करोड़ किसानों को 7वीं किस्त मिल सकेगी।
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उनके खाते में अब तक एक भी किस्त नहीं आई है तो घबराने की कोई बात नहीं, एक भी रूपया कही नहीं जाएगा। हर किसान को पूरा भुगतान मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा 25 दिसंबर को किसानों के खातों में आ जाएगा।
अगर आवेदन करने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने द्वारा किया गया आवेदन देखना चाहिए। हो सकता है कि फॉर्म भरने में आपने कोई गलत जानकारी दे दी हो। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक कर इसकी जानकारी पा सकते हैं। फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। जिसके बाद वहां आधार नंबरए अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं। अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट मसलन आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं। सब करेक्ट होने के बाद आपके खाते में किस्त आने लगेगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)लिस्ट में ऐसे चेक करें आपना नाम
- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां फार्मर कार्नर पर जाएं।
- यहां लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
- इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन नंबर- 0120-6025109
ई-मेल आईडी: [email protected]
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.