नई दिल्ली: पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप किसान हैं और आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए अपना नामांकन करा रखा है तो आपके खाते में जल्द ही पैसे आने वाले हैं। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में पैसे डालने वाली है।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार होली से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर सकती है। यानी होली के पहले आपके खाते में 2000 रुपये की आठवीं किस्त आने वाली है। इस योजना के तहत देश के किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
आपको बता दें कि पहले इस योजना को 2 हेक्टेयर तक की खेती वाले किसानों के लिए शुरू किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर देश के सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया। इस समय इस योजना में 11.66 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। दिसंबर में 9.64 करोड़ किसानों के खाते में किस्त डाली गई थी।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर लॉगइन करें।
- Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा, इसे क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।
- यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं।
- सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव शो बटन पर क्लिक करें इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी
- Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें।
गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000, 2000 की तीन किस्तों में किसानों को 6000 हजार रुपये देती है। इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। इस योजना का अबतक 10.75 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ उठा रहे हैं। जबकि सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 1.15 लाख करोड़ रुपये की राशि अबतक ट्रांसफर कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें : किसानों को होली से पहले बड़ा तोहफा देगी मोदी सरकार! खाते में आ जाएगी PM-KISAN की 8वीं किस्त, ऐसे करें चेक
अगर आपने भी अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो जल्द इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आप पंचायत सचिव, पटवारी या फिर स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप खुद घर बैठे ऑनलाइन भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- PM Kisan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब Farmers Corner पर जाएं।
- New Farmer Registration पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर डालें।
- कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनें।
- अब अपनी जानकारी भरें।
- बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी जरूरी।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें।
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम दाखिल-खारिज यानी म्यूटेशन होगा। नए नियम के मुताबिक जिन लोगों ने अपने नाम से जमीन का दाखिल-खारिज नहीं कराया है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि सरकार ने साफ किया है कि इस नियम का असर पुराने लाभार्थियों पर नहीं पडे़गा। लेकिन नए लाभार्थियों पर ये नियम लागू होगा। इसके बिना नया रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।
दरअसल कुछ समय से इस योजना के तहत कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई थी। इस पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने इसके नियमों में बदलाव करने का फैसला किया अब इस योजना का लाभ लेने के लिए नए आवेदकों को आवेदन फॉर्म में अपनी जमीन के प्लाट नंबर की भी जानकारी देनी होगी। संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगों को अब अपने हिस्से की जमीन को अपने नाम कराना होगा, फिर उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा। यानी पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप होना जरूरी है।
ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान स्मान निधि योजना का लाभ
- अगर पिता, दादा या परिवार के अन्य किसी सदस्य के नाम से जमीन है तो खेती करने वाले ऐसे किसानों को लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर कोई किसान किराए पर जमीन लेकर खेती करता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।
- 10 हजार रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.