मनीष कुमार, नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। दिल्ली-मुंबई समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर है। रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल में आग लगी। आज पेट्रोल की कीमत में 30 से 31 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं डीजल की कीमत भी 33 से 35 पैसे तक बढ़ी है। कीमत वृद्धि के बाद दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के पार पहुंची है।
दिल्ली, मुंबई समेत देशभर में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.60 रुपये पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीम 96.62 रुपये व डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 91.41 और डीजल 84.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं इस बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल 92.25 और डीजल 85.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
आपको बता दें कि राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये के पार पहुंच गई। थी। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये 25 पैसे और डीजल 90.35 रुपये में बिक रहा है। गौरतलब है कि स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर रहता है। राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट वसूला जाता है। उसके बाद सबसे ज्यादा कर मध्यप्रदेश का है। प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में उछाल के लिए भारत का 85 फीसदी से ज्यादा आयात पर निर्भरता को जिम्मेदार ठहराया था।
अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.