(दीपक दुबे) मुंबई: महज 21 साल की खूबसूरत सी लड़की जब मुंबई के डोंगरी इलाके की सड़कों पर निकलती थी तो लोगों के पसीने छूट जाते थे। कोई पुलिस का मुखबिर बनने से भी कई बार सोचता था। बताते हैं कि जो भी इसकी मुखबिरी करता था उसका ये बहुत बुरा हाल करती थी।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुम्बई के डोंगरी इलाके से 21 साल की ड्रग्स क्वीन को गिरफ्तार किया गया है जो पिछले तीन महीनों से NCB से बचती हुई फिर रही थी। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम को इस लड़की की तलाश काफी समय से थी। NCB ने मुम्बई के डोंगरी इलाके में छापेमारी में चिंकू पठान और एजाज साइको गैंग की इस शातिर लड़की को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
NCB सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार इकरा कुरैशी एमडी ड्रग्स, एल एसडी और चरस का काला व्यापार बड़े पैमाने पर किया करती थी। इसे डोंगरी इलाके में लेडी डॉन के नाम से भी जाना जाता है। इसकी तलाश पिछले तीन महीने से NCB की टीम कर रही थी। इसके ऊपर यह भी आरोप है कि पुलिस के खबरी को भी यह मरवा देती है जो इसके धंधे के बारे सूचना देता था।
इंस्टाग्राम पर तलाशती थी ग्राहक:
इकरा कुरैशी ड्रग्स का कारोबार इंस्टाग्राम के जरिए करती है। यह नए-नए ग्राहकों को इंस्टाग्राम के जरिये कॉटेक्ट करती है। और जब ग्राहक को ड्रग्स सप्लाई करना होता तो महिलाओं के जरिए डिलीवरी कराती थी। इसने इस काम के लिए 5-6 महिलाओं को हायर किया हुआ है।
दो दिन बाद बदल देती थी सिमकार्ड:
इकरा इतनी शातिर है कि एक डील के लिए एक फोन का इस्तेमाल महज 2 से 4 दिनों के लिए ही करती थी। उसके बाद नया फोन नया नम्बर लेती थी। जिससे कि एजेंसी की रडार पर न आ सके। अगर इसे भनक लग जाती है कि कोई गुप्त सूचना पुलिस व NCB को दे रहा है उसे अपने ब्वायफ्रेंड के जरिये धमकी दिलवाती थी।
लेडी डॉन पर दर्ज हैं कई मामले:
इसके ऊपर पुलिस में इस बाबत मामला दर्ज है। साथ ही एक ड्रग्स केस का मामला NCB में भी दर्ज है। NCB ने इसके पास से डेढ़ लाख रुपए का MD ड्रग्स बरामद किया है और आगे की जांच कर रही कि इसका नेटवर्क आखिर कितना बड़ा है और कहां-कहां यह ड्रग सप्लाई किया करती थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.