---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक मां-बाप ने अपने ही 11 साल के बच्चे को 20 से 22 आवारा कुत्तों के साथ अपने ही घर में 2 साल तक कैद रखा। इतने लंबे समय कुत्तों के साथ रहने के कारण यह बच्चा भी कुत्तो के जैसा ही बर्ताव करने लगा। बच्चों के लिए काम करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था ने पुलिस की मदद से इस बच्चे को रिहा किया और उसे सुधारगृह में रखा गया है।
छोटे बच्चों की मदद के लिए "चाइल्ड लाइन" की तरफ से हेल्पलाइन (नंबर 1098) की सेवा शुरू की गई है। इसी हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति ने फ़ोन कर जानकारी दी कि पुणे के कोंढवा में कृष्णाई बिल्डिंग के एक फ्लैट में 20 से 22 आवारा कुत्ते है और इन कुत्तो के साथ 11 साल के बच्चा को भी कैद करके रखा गया है।
चाइल्ड लाइन संस्था की पुणे कोऑर्डिनेटर अपर्णा मोडक ने इस बारे में कोंढवा पुलिस में शिक़ायत की, जिसके बाद पुलिस और चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट की जांच की गयी तो वहां बड़ी मात्रा में गंदगी थी और 20 से 22 कुत्ते पाए गए। जानकारी के मुताबिक, बच्चा घर में मौजूद था और उससे जब बात की गयी तो उसका बर्ताव भी कुत्तों की तरह पाया गया।
पुलिस ने बच्चे के मां-बाप के खिलाफ़ कोंढवा पुलिस स्टेशन में बालन्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम सन 2000 के 23 और 28 अनुसार मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस जांच कर रही है कि इस 11 साल के मासूम की जिम्मेदारी उसके मां-बाप ने क्यों नहीं उठायीं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.