केजे श्रीवत्सन, बाड़मेर: राजस्थान एटीएस ने भारत की खुफिया जानकारी को पाकिस्तान भेजने के आरोप में बाड़मेर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स का नाम मुस्ताक बताया जा रहा है जोकि पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करता है।
मुस्ताक के पिता को नकली नोटो की तस्करी के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुस्ताक के मेल के सेंट फोल्डर में पुलिस को कई आपत्तिजनक जानकारियों के साथ भारतीय सेना के ठिकानों से जुड़ी जानकारियां भी मिली है, जिसे उसने पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े किसी अधिकारी को भेजा था।
इसकी मेल में बॉर्डर के शॉट्स और आर्मी के प्रतिबंधित एरिया की तस्वीरें व वीडियो भी मिली हैं, जिसको इसने किसी को भेजा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक साल से एटीएस इसपर नजर रखते हुए थी और और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के इनपुट पर इसे राजस्थान एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी की उम्र 40 साल है और इसने फेसबुक पर 5 अकाउंट बना रखे है, जिसमे कई पाकिस्तानी इसके दोस्त हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.