रमन झा, नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तंज कसा है। पी चिदंबरम ने इसबार प्रधानमंत्री मोदी के के सात साल पुराने एक ट्वीट को रिट्वीट कर तंज कसा है। चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं भी यही बात कहना चाहता हूं माननीय प्रधानमंत्री जी।' गौरतलब है कि तब पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे और अब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।
दरअसल साल 2013 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री बनने से पहले अपने एक ट्वीट में लिखा था कि 'भारत की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है। युवा को नौकरी चाहिए। अर्थव्यवस्था ठीक करने में ज्यादा समय दें, न कि राजनीति करें। चिदंबरम जी, प्लीज नौकरी देने में फोकस करिए।' अब चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी के 7 साल पूराने उसी ट्वीट को रिट्वीट कर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। पी. चिदंबरम ने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री जी से यही बात कहना चाहता हूं, जो इस बयान में कही गई है। पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2013 के एक ट्वीट को साझा किया है।
इसके अलावा पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर पीएम केअर्स फंड पर भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने लिखा कि PM CARES FUND के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है कि 26 से 31 मार्च, 2020 के बीच केवल 5 दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन इन दयालु दाताओं के नाम प्रकट नहीं किए जाएंगे, क्यों? प्रत्येक अन्य एनजीओ या ट्रस्ट एक सीमा से अधिक राशि दान करने वाले दानकर्ताओं के नाम प्रकट करने के लिए बाध्य हैं। इस दायित्व से PM CARES FUND को छूट क्यों है? दान पाने वाला ज्ञात है, दान पाने वाले के ट्रस्टी ज्ञात है। तो ट्रस्टी, दानदाताओं के नाम उजागर करने से क्यों डर रहे हैं?
आपको बता दें कि पीएम केअर्स फंड का गठन कोरोना संकट काल में किया गया था। लेकिन इसमें फंड देने वालों की जानकारी देने से केंद्र ने इनकार कर दिया, जिसपर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस कोरोना संकट के कारण बढ़ती बेरोजगारी और गिरती जीडीपी समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी के साथ-साथ पार्टी के कई बड़े नेता केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.