दीपक दुबे, मुंबई: एनसीबी ने ड्रग माफिया चिंकू पठान की निशानदेही पर मुंबई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड डाली। इस फैक्ट्री से पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। फैक्ट्री से एनसीबी अधिकारियों को 2 करोड़ 18 लाख 25 हजार रुपये कैश बरामद किया है। रेड के दौरान एनसीबीको एक लोकेशन से कुछ हथियार भी मिले है।
एनसीबी ने बुधवार की शाम को कभी अंडरवर्ल्ड के लिए जाने जाने वाले डोंगरी इलाके में आरिफ भुजवाला नाम के शख़्स की ड्रग्स फैक्ट्री पर रेड डाली, जो गुरुवार की सुबह तक चलती रही। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी को इस ड्रग्स फैक्ट्री से 5.69 किलो MD ड्रग्स (कमर्शियल क्वांटिटी), 1 किलो Methamphetamine (कमर्शियल क्वांटिटी), 6.126 किलो Ephedrine ड्रग्स बरामद हुई है। इसके साथ ही करीब 2 करोड़ 18 लाख 25 हजार रुपये कैश और एक ऑटोमेटिक ब्लेंक रिवाल्वर भी बरामद की है।
एनसीबी के मुताबिक, बुधवार को पकड़े गए चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला मुंबई के ड्रग्स ट्रैफिकिंग की वो सबसे बड़े नाम है, जो अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर इसे चला रहे है। एनसीबीकी अब तक की कारवाई में ये पहली बार है, जब ड्रग्स कार्टेल का अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ता सामने आया है। ये लोग मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में MD ड्रग्स जिसे म्याऊ म्याऊ ड्रग्स भी कहा जाता है, का रैकेट चलाते है।
इससे पहले बुधवार को एनसीबीने घंसौली के फ्लैट से चिंकू पठान को उसके एक साथी ज़ाकिर हुसैन फ़ज़ल हुक शेख के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2.9 ग्राम हेरोइन और 52.2 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई थी। इसके साथ ही इनके पास से एक 9 एमएम ब्लेंक पिस्टल भी मिली थी। चिंकू पठान के लिए ही ड्रग सप्लायर का काम करने वाला, पेशे से DJ और रैपर राहुल कुमार वर्मा भी एनसीबी की गिरफ्त में आया है। फिलहाल एनसीबी ने 9 एमएम पिस्टल और रिवॉल्वर को बैलिस्टिक टेस्टिंग के लिए भेज दिया है। एनसीबी फिलहाल Ephedrine की इतनी बड़ी अवैध मात्रा मिलने के बाद अब इसके सोर्स को ढूंढने में लगी हुई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.