नई दिल्ली: यूपी में माफिया के अवैध साम्राज्य पर सरकार का एक्शन जारी है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेहद करीबी शार्प शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के तीन मंजिला मकान को गिरा दिया गया है। आरोप है कि तीन मंजिला आलीशान मकान को अतीक के शूटर ने बगैर नक्शे के अवैध तरीके से बनवाया। शार्प शूटर जुल्फिकार फिलहाल जेल में बंद है। उसपर करीब 38 मुकदमे दर्ज हैं।
रडार पर छोटा राजन का शार्प शूटर
गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली अतीक अहमद और दिलीप मिश्रा की संपत्ति कुर्क करने के बाद अब यूपी पुलिस की रडार पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर राजेश यादव है। पुलिस और पीडीए यानि प्रयाग राज डेवेलपमेंट अथॉर्टी की टीम ने प्रयागराज के कटका में बना तीन करोड़ का मकान ढहा दिया है, जिसके बाद यूपी के बाहुबलियों में खलबली मच गई है।
सत्ता में आने के बाद सीएम योगी ने वादा किया था कि यूपी को अपराध मुक्त बनाएंगे। योगी ने कहा था कि गुंडों की खैर इसी में है कि वो या तो अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़ दें और इसी मिशन के तहत योगी सरकार बाहुबलियों और माफियों के खिलाफ एक-एक कर ऑर्डर जारी करती जा रही है। योगी सरकार के निशाने पर अब छोटा राजन का गुर्गा आया है, जिस के अवैध साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने के लिए प्रयागराज में सरकार का बुलडोज़र चला दिया गया है।
माफिया के खिलाफ प्रदेश में चल रहे आपरेशन नेस्तनाबूद के तहत छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव के करोड़ों रुपये के मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानि पीडीए का बुलडोजर शुक्रवार को चल गया, जिसने छोटा राजन के इस गुर्गे के दो मंज़िला इमारत को खंडहर में बदल दिया। इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैल गई। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की संपत्तियों को कुर्क करने के बाद अब पीडीए के निशाने पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर राजेश यादव भी आ गया है।
यूपी के इस माफिया की दो मंज़िला इमारत के पास पीडीए के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ झूंसी स्थित इस आलीशान मकान पर पहुंचे और इसे गिराना शुरू कर दिया। पहले तो परिजनों ने इसका विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस और फोर्स देखकर सभी पीछे हट गए। प्रयागराज डेवेलमेंट अथॉर्टी के अधिकारियों का तर्क है कि करीब तीन करोड़ के इस मकान को बिना नक्शा पास कराए ही अवैध तरीके से बनाया गया है।
माफियाओं की फेहरिस्त में शामिल राजेश यादव कुख्यात अपराधी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि राजेश यादव भी दूसरे माफिया की तरह अवैध तरीके से प्रापर्टी डीलिंग करता है। अपराध के जरिए उसने भी काफी संपत्ति बनाई है। लंबे समय से घर से भागा हुआ है। मीरजापुर, वाराणसी, जौनपुर समेत कई स्थानों पर साथियों के साथ चोरी-छिपे रहता है। पुलिस का कहना है कि झूंसी और सरायइनायत में उसकी काफी प्रापर्टी है। कुछ उसके नाम है तो कुछ संपत्ति घरवालों के नाम पर दर्ज है। इन संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें इससे पहले बाहुबली अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और दिलीप मिश्रा के अवैध संपत्ति पर सरकार का बुलडोज़र चल चुका है और डॉन के गुर्गे भी निशाने पर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.