---- विज्ञापन ----
News24
पुणे। दुनिया में ओमीक्रॉन वैरिएंट के खौफ के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड के बूस्टर डोज के लिए DCGI (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) से मंजूरी मांगी है। कंपनी के CEO अदार पूनावाला ने मंगलवार को कहा था कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड का बूस्टर डोज बना सकता है। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन के खौफ के बीच बूस्टर डोज ही लोगों की आखिरी उम्मीद है।
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पूनावाला ने कहा था कि ओमिक्रॉन पर स्टडी की जा रही है। इस पर और जानकारी मिलने में अभी 2 हफ्ते का वक्त लगेगा। उधर ऑक्सफोर्ड के साइंटिस्ट्स भी नए वैरिएंट पर रिसर्च कर रहे हैं। उनके रिजल्ट्स के आधार पर नई वैक्सीन ला सकते हैं। ये 6 महीने के अंदर बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जा सकेगी। पूनावाला ने आगे कहा कि रिसर्च के परिणाम सामने आने के बाद तीसरी और चौथी डोज के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.