---- विज्ञापन ----
News24
(ठाकुर भूपेंद्र सिंह) जामनगर। गुजरात में ओमिक्रॉन का पहला केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जामनगर में पहला केस मिला है। जिम्बाबवे से जामनगर आए शख्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसका जीनोम सिक्वेंस के लिए भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ध्यान देने वाली बात है कि देश में ओमिक्रॉन का ये तीसरा मामला है।
युवक के संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है और उन सभी पर निगरानी रखी जा रही है। इधर राज्य में ओमिक्रॉन की एंट्री के बाद गुजरात सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री ने तुरंत आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। समुद्री मार्ग से आ रहे लोगों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.