---- विज्ञापन ----
News24
टोक्यो ओलिंपिक्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को इस गणतंत्र दिवस पर परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मंगलवार शाम राष्ट्रपति भवन में 384 रक्षा कर्मियों को वीरता और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 12 लोगों को शौर्य चक्र, 29 को परम विशिष्ट सेवा मेडल देने का एलान किया गया है।
राष्ट्रपति ने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जिन सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य के लिए वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है, उनमें 13 युद्ध सेवा मेडल, 122 विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल और 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल भी शामिल हैं।
और पढ़िए – दिल्ली पुलिस ने लगाए संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर, देखें कहीं आपके आस-पास तो नहीं छिपे
बता दें कि जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। 2008 में बीजिंग में अभिनव बिंद्रा के बाद खेलों में यह भारत का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण था। नीरज को पिछले साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.