नई दिल्लीः लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर न्यूज 24 मंथन 2021 के तहत एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी में बड़ी बहस हुई। न्यूज 24 के एंकर संदीप चौधरी के सवालों का दोनों नेताओं ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। मंथन कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी vs सुधांशु त्रिवेदी में तीखी बहस देखने को मिली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को सबसे पहले बोलने का मौका मिला, जिन्होंने लव जिहाद और धर्मांतरण पर अपनी बातें रखी।
दूसरी ओर लव जिहाद को लेकर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो धर्म बदलना चाहता है वह किसी की इजाजत क्यों लेगा। बीजेपी संविधान के खिलाफ लगातार काम करती आ रही है। लव जिहाद पर सरकार का वाहियात कानून है।
लव जिहाद के नाम पर बीजेपी नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जेहाद पर 10 साल की सजा का कानून बनाया, जो गलत है, जबकि बड़े अपराध की सजा भी 7 साल है। असदुद्दीन ओवैसी से जब बीजेपी की बी टीम होने का सवाल पूछा तो वह भड़क गए।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी हमारी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है और उनका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं। लोकतंत्र में जितनी पार्टी चुनाव लड़ती है उतना ही देश मजबूत होता है। पश्चिम बंगाल में मुसलमान किसी पार्टी के गुलाम नहीं हैं। आगे उन्होंने कहा कि देश के लिए मेरी वफादारी साबित करना जरूरी नहीं है।
बीजेपी देश भक्ति के सर्टिफिकेट बांटने कब बंद करेगी। असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लव जिहाद का नाम संघ-बीजेपी ने नहीं दिया, केरल के सीएम ने इस शब्द का प्रयोग किया था। आगे उन्होंने कहा कि छल, बल और प्रभाव से धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। बीजेपी देश हित में लगातार काम कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.