---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगी। इससे पहले बुधवार को सोनिया गांधी ने ED के सामने पेश नहीं होने के लिए आवेदन दिया था। सोनिया गांधी की अर्जी को ईडी ने स्वीकार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की अब नई तारीख जारी करेगी।
कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से जूझ रहीं सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है, जिसके कारण वह कुछ सप्ताह तक ईडी से समक्ष पेश नहीं हो पाएंगी। ईडी ने उनका अनुरोध स्वीकार भी कर लिया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, चूंकि उन्हें कोविड और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है, जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी को 8 जून को मनी लान्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने अपने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जांच एजेंसी से और समय मांगा था। एजेंसी ने उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया है। कांग्रेस ने केंद्र पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है और पूरी कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछचाछ कर चुकी है। ईडी के अधिकारियों ने पांचवें दिनों राहुल गांधी अबतक कुल 54 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी के अधिकारियों ने सत्रों में पूछताछ में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज किया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.