नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। इलाहबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का अयोध्या, मुगलसराय का पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रूप में नाम बदलने के बाद आगरा में मुगल म्यूजियम (Mughal Museum) का नाम बदल दिया गया है। आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम होगा। आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए इसकी अधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, ''आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिह्नों का कोई स्थान नहीं हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं, जय हिन्द, जय भारत।
इससे पहले यूपी सरकार ने फैसला लिया था कि राज्य के 11 शहीदों के नाम पर उनके जिले की एक-एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग की ओर से जय हिंद वीर पथ योजना का ऐलान किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन मार्गों पर शहीदों के सम्मान में बड़े और आकर्षक बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.