नई दिल्ली: बंगाल में अप्रैल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोक दी है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय़ अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिन के दौरे पर बंगाल जाएगे। नड्डा बर्धमान जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगें। दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है, इसलिए नड्डा के इस दौरे का पूरा फोकस किसानों पर होगा।
किसानों को जोड़ने के लिए जेपी नड्डा एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरूआत करेंगे। इस अभियान में किसानों से एक-एक मुट्ठी चावल मांग कर उन्हें भावनात्मक तौर पर पार्टी से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा नड्डा जगदानन्दपुर गांव में एक स्थानीय किसान के घर खाना भी खाएंगे। बीजेपी नेता एक रोड शो भी करेंगे और कटवा व बर्धमान के दो मंदिरों में दर्शन भी करेंगे। शाम के नड्डा स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे।
बंगाल में चावल और चुनाव!
बंगाल में करीब 74 लाख किसान परिवार हैं
बीजेपी बंगाल में कृषक सुरक्षा महीना मना रही है
जनवरी में 23 ज़िलों के 48 हज़ार गांवों तक पहुंचना है
बीजेपी 74 लाख किसानों के घर जाकर चावल मांगेगी
एक मुट्ठी चावल मांगकर वोट देने की अपील करेगी
इस अभियान की शुरुआत वाला ज़िला बर्धमान है
बर्धमान को बंगाल में चावल का कटोरा भी कहा जाता है
क्योंकि, बर्धमान के खेत चावल की खेती के लिए सर्वश्रेषण हैं
बीजेपी 9 से 24 जनवरी तक 74 लाख किसानों से चावल लेगी
प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ दिनों से अपने संबोधन में बंगाल के किसानों का ज़िक्र कर रहे हैं। पीएम का कहना है कि किसानों के लिए चलाई जाने वाली केंद्र की कृषि सम्मान निधि योजना से बंगाल के 70 लाख किसानों को वंचित रखा गया है। उन्होंने इसके लिए ममता सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।
केंद्र की किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। रकम आपको भले ही छोटी लग रही हो, लेकिन इसे लेकर सियासी मोर्चाबंदी सीधे पीएम और सीएम के बीच है। किसानों के ज़रिये पीएम ने हमला किया तो सीएम ममता ने भी किसानों के कंधे पर सियासी बंदूक रखकर निशाना लगाया। वहीं, ममता सरकार लगातार मोदी सरकार पर बंगाल के किसानों के नाम पर सियासत करने का आरोप लगा रही हैं।
मामला सिर्फ़ किसानों को साल में मिलने वाले 6 हज़ार रुपये का नहीं है और ना ही एक मुट्ठी चावल का है, चावल तो सिर्फ़ बहाना है, बीजेपी का मिशन किसानों के घरों में कमल खिलाना है ताकि जो भी मुट्ठी में चावल देगा, उससे वोट का वादा भी ज़रूर लिया जाएगा। इसीलिए, चावल मांगने के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा किसान परिवारों के साथ खाना भी खाएंगे।
बीजेपी 9 जनवरी से 24 जनवरी तक किसानों के घर जाकर एक-एक मुट्ठी चावल इकट्ठा करेगी। इसके लिए बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों के नेता राज्य भर में घर-घर जाएंगे। किसानों तक पहुंचने के लिए कृषक सुरक्षा ग्राम सभा का गठन भी किया गया है। वहीं, टीएमसी ने मोहल्ले-मोहल्ले सरकार अभियान शुरू किया है। इसके तहत टीएमसी में वॉर्ड स्तर से लेकर राज्यस्तर के नेता हर मोहल्ले में जाकर लोगों से मिलेंगे। उनकी समस्याएं सुनेंगे और उन्हें हल करके वोट देने की अपील करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.