---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: मुंडका में एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने के मामले में गिरफ्तार दो फैक्ट्री मालिकों के पिता की भी आग लगने से मौत हो गई। अमरनाथ गोयल फैक्ट्री में एक समारोह में मौजूद थे, जब वह आग की लपटों में फंस गए और उनकी जलकर मौत हो गई।
मुंडका आग की घटना में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 120 (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इसके साथ ही दो लोगों वरुण गोयल और सतीश गोयल को गिरफ्तार किया गया है।
और पढ़िए – मुंडका जाएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, 27 शव बरामद, 28 लोग अभी भी लापता
मुंडका हादसे के बाद इमारत में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही इमारत को दमकल विभाग की तरफ से NOC नहीं मिली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग से 60 से 70 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। हादसे के वक्त इमारत में चल रहे एक दफ्तर में एक कॉफ्रेंस चल रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बाहर से भी लोग आए थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री आज करेंगे मुंडका आग स्थल का दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह मुंडका आग की घटना स्थल का दौरा करेंगे। घटनास्थल से अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 19 के लापता होने की खबर है।
बता दें कि मुंडका क्षेत्र में बनी एक कमर्शियल इमारत में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आ कर 27 लोगों की मौत हो गई, वही 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। जख्मी लोगों का दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दिल्ली के मुंडका हादसे के बाद अभी भी कई लोगों के लापता होने की खबर है। संजय गांधी अस्पताल में पहुंचे करीब 19 परिवारों का दावा है कि उनके अपने लापता हैं, जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। अपनों की तलाश में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। लापता हुए लोगों में फैक्ट्री के मालिक वरुण गोयल के पिता भी शामिल है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.