---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका,बीएमसी ने 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है। बीएमसी ने इस साल 45949.21 करोड़ का बजट पेश किया है,जो पिछले साल के 39038.83 करोड़ के मुकाबले 17.70 फीसदी ज्यादा है।
इस बार बीएमसी ने मुंबईकरों के लिए बड़ी सौगात दी है जिसके तहत 500 sqft या उससे छोटे घरों को प्रॉपर्टी टैक्स से छूट दी गई है, इससे लगभग 16 लाख 14 हज़ार मुबई के नागरिकों को प्रॉपर्टी टैक्स में राहत मिलेगी।इसका कुल खर्च 462 करोड़ प्रति वर्ष है। साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए इस बार प्रॉपर्टी टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
इसके अलावा 3200 करोड़ रूपए इस बार कोस्टल रोड के लिए दिया गया है,मुलुंड- गोरेगाँव लिंक रोड के लिए 1300 करोड़ का बजट है,मुंबई के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 2660 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
और पढ़िए – मणिपुर के नेताओं को अमित शाह के घर जूते उतारकर जाना पड़ा....पढ़ें- राहुल गांधी का ये बड़ा खुलासा
मुंबईवासियों के स्वास्थ्य के लिए मुंबई में नया शिव योग केंद्र बनेगा
इसके तहत 200 केन्द्रों की स्थापना के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान है
16 जनवरी 2021 से अब तक मुंबई में 1.94 करोड़ टीकाकरण किया गया है।
आर्थिक तंगी से जूझ रही बेस्ट को उबारने के लिए 800 करोड़ दिए गए हैं।
बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए, ease of bussiness के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
भायखला स्थित चिड़ियाघर के लिए 115 करोड़ का प्रावधान है, पिछले साल यह बजट 30 करोड़ था।
चुनाव से पहले मुंबईकरों के लिए नए 'उपयोगकर्ता शुल्क' की घोषणा
कूड़ा उठाने वालों को देना होगा यूजर चार्ज,उपयोगकर्ता शुल्क से 174 करोड़ वार्षिक राजस्व का अनुमान।मुंबई के 3500 रेस्टोरेंट को भी अब कचरे के लिए यूजर फीस देनी होगी।
इन सभी रेस्टोरेंट से आने वाले 300 टन गीले कचरे के लिए बीएमसी को 26 करोड़ रुपए की यूजर फीस मिलेगी।
मुंबई वासियो के सफर को आसान बनाने के लिए, ब्रिज निर्माण के लिए 1576.66 करोड़ का प्रावधान। इसमे पुराने पुल / ब्रिज का मरमम्त और नए पुल बनाने का प्रावधान।
अनधिकृत निर्माण पर अतिरिक्त जुर्माना
अनधिकृत निर्माण के मामले में, संपत्ति कर का दोहरा जुर्माना लगाया जाएगा।मुंबई को बाढ़ मुक्त करने के लिए 526 करोड़ रुपये का वर्षा जल संचयन के लिए प्रावधान किया गया है।
मुंबई में पुलों की मरम्मत और निर्माण के लिए 1576 करोड़
मुंबई की नदियों के लिए 200 करोड़ का प्रावधान,दहिसर पोइसर, ओशिवारा नदी का पुनर्वास होगा। मीठी नदी के लिए अलग से करीब 565 करोड़ का प्रावधान है
मुंबई में राजस्व बढ़ाने के लिए डिजिटल विज्ञापन मीडिया को अनुमति दी जाएगी.इससे अतिरिक्त आमदनी होगी।
मुंबई के फायर ब्रिगेड को और सक्षम बनाने के लिए पिछले साल से 130 करोड़ ज्यादा दिया गया है, फायर ब्रिगेड के लिए करीब 365 करोड़ का प्रावधान , पिछले साल 234 करोड़ था
आपदा प्रबंधक ने राज्य आपदा मोचन कोष से मांगे 2764.88 करोड़ रुपये।स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 50 लाख।बीएमसी द्वारा जिन स्कूलों को वित्तीय सहायता दी जाती है। उन स्कूलों में शिक्षकों को सेलरी देने के लिए इस बजट में 325 करोड़ और पेंशन देने के लिए 89. 32 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
कचरे से जुड़े योजना के लिए 167 करोड़ का प्रावधान
बीएमसी ने शिक्षा बजट अलग से जारी किया
इस बार बीएमसी का 3370 करोड़ का शिक्षा बजट है पिछले साल 2945 करोड़ का बजट था। पिछले साल के मुकाबले 424 करोड़ का इजाफा हुआ है।
बीएमसी करीब 2लाख 42 हज़ार प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देंगी साथ ही करीब 48 हज़ार सेकेंडरी कक्षा के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगी।
बीएमसी एडुकेशन विभाग ने 900 बालवाड़ी स्कुलो को मंजूरी दी।2022 23 के इस बजट में टैक्स से आमदनी का 777.19 करोड़ का लक्ष्य है ।
मनपा की प्रॉपर्टी से रेंटल इंकम 6.38 करोड़ की उमीद। कुल 2870 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य है डिजिटल क्लास के लिए कुल 28 करोड़ का प्रावधान है ।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.