नई दिल्ली: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदल गया है। अब इस स्टेडियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। मोटेरा स्टेडियम नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद में तैयार हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल मौजूद रहे।
मोटोरा में एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। जो सरदार पटेल के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि 'आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है।' उन्होंने आगे कहा कि 'सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव में विश्व की सभी खेलों की व्यवस्था यहां होगी। देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था यहां होगी और यहां तीन हजार बच्चों के एक साथ खेलने और रहने की व्यवस्था होगी।'
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 'सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी।' साथ ही उन्होंने कहा कि 'हमारे देश को जरूरत है कि हमारे देश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में दिखाई दें और मेडल जीतें। मोदी जी ने इस स्पोर्ट्स एन्क्लेन को बनाकर इस क्षेत्र को बहुत बड़ा उपहार दिया है।'
आपको बता दें कि नई सुविधाओं और सजावट से लैस इस स्टेडियम में आज से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। गौरतलब है कि बीते साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मोटेरा स्टेडियम में एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया था।
आपको बता दे कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। रेनोवेशन के बाद आज इस स्टेडियम के पहला कोई मैच खेला जाएगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। वैसे तो इस विशाल स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं, लेकिन कोविड के चलते यहां 55 हजार लोगों को मैच देखने की अनुमति दी गई है।
इस स्टेडियम की खास बात ये है कि स्टेडियम में कहीं से बैठकर भी मैच देखा जाए तो विजन एकदम क्लियर होगा, क्योंकि मैदान के बीच में एक भी पिलर या अन्य कोई अड़चन नहीं है। स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगाई गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक है।
इस स्टेडियम में अलग-अलग प्रकार की 11 पिचें हैं, जिसमें से 5 में लाल मिट्टी और 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। खिलाड़ियों की सहुलियत के लिए यहां चार ड्रेसिंग रूम भी बनाए गए है। वीआईपी गेस्ट के लिए मोटेरा स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं। 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बने इस स्टेडियम में एक साथ 1.10 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं।
स्टेडिटम की खासियत
- मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
- ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं।
- यहां इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है।
- यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है।
- देश का ऐसा पहला स्टेडियम है जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.