नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने गौरवान्वित जिस महिला को आप देख रहे हैं उनका नाम है गरिमा अबरोल। भारत वीरों की भूमि है, शहीदों की पत्नी को यूं ही वीरांगना नहीं कहा जाता। तमाम भावनाओं को मातृभूमि के लिए त्याग कर देने का जज्बा इन्हीं वीरांगनाओं में देखने को मिलता है।
गरिमा अबरोल इनमें से एक थीं, अब उनकी नई पहचान है-फ्लाइंग ऑफिसर। जी हां, गरिमा अब एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन चुकी हैं। गरिमा दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की वाइफ हैं। गरिमा एयरफोर्स एकेडमी से पास हो चुकी हैं। गरिमा ने समीर शहादत के बाद 1 साल के अंदर ही यह उपलब्धि हासिल की है। अब वे देश सेवा के लिए तैयार हैं।
चर्चा में आई थीं गरिमा
एयर एक्सीडेंट में समीर अबरोल के शहीद होने के बाद गरिमा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। 10 फरवरी 2019 को गरिमा ने लिखा, मैं स्क्वाड्रन लीडर शहीद समीर अबरोल की पत्नी हूं। जिसके आंसू अभी तक सूखे नहीं हैं। कोई भी मेरे सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा है-आप ही क्यों?
गरिमा ने आगे लिखा, मेरे पति एक गौरवान्वित भारतीय थे और मैं उन्हें सुबह की चाय और एक सिर के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए भेजना पसंद करती थी। हर सैनिक की पत्नी को जीवन में सबसे बड़ा डर तब होता है, जब उसके पति को अग्रिम पंक्ति में एक सक्रिय युद्ध में सेवा प्रदान करने के लिए बुलाया जाता है। मुझे भी यह डर था। कई बार मैं इस तरह के एक बुरे सपने के बाद रोते हुए जाग गई, तब समीर ने मुझे संभाला।
मुझे सांत्वना दी और बताया, यह उनकी नौकरी का अंतिम उद्देश्य है। बुलावा आने पर हमारे राष्ट्र की सेवा करने में सक्षम होना ही हमारा फर्ज है। वह चाहते थे कि मैं बहादुर बनूं, जैसा कि वह थे। एक बहादुर सैनिक, देशभक्त।
गरिमा ने लिखा, यह एक सैनिक का काम है, यह आपको प्रसिद्धि नहीं दिलाता। जब आप परिवार छोड़ते हैं तब और कोई नहीं रोता। यह आपको एक सेलिब्रिटी नहीं बनाता। मीडिया इसे एक दिन के लिए कवर करता है और फिर वैसा ही होना शुरू हो जाता है, जैसा दूसरों के साथ होता है।
इनमें से कितने और पायलटों को अपनी जान देनी पड़ती है और आपको एहसास होता है कि सिस्टम में वाकई कुछ गड़बड़ है? गरिमा ने लिखा, एक पायलट एक दिन में नहीं बन जाता। उनकी आत्माओं को नौकरी में ढलने के लिए एक दशक का प्रशिक्षण लेना पड़ता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.