नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न्यूज 24 के कार्यक्रम मंथन में कहा कि खुद का आंकलन करना बहुत ही मुश्किल होता है। जब किसान और श्रामिको के चेहरे पर मुस्कान हो तो समझ लिजिए हमारा काम अच्छा चल रहा है। व्यापारी, उद्योगपति और आदिवासी सभी प्रदेश में खुश है।
भूपेश बघेल ने कहा, 'एक दिसंबर से आधा धान खरीद कर चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं दी है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने हमसे सहमति व्यक्त की थी कि हम एक लाख 45 हजार का बारदाना देंगे, लेकिन अभी तक एक लाख 5 हजार ही दिए हैं।'
भूपेश बघेल की बड़ी बातें:
एमएसपी से ऊपर राज्य सरकार किसानों को पैसे नहीं दे सकता, उसके लिए केंद्र सरकार ने अगस्त 2014 में कहा कि समर्थन मुल्य से ज्यादा बोनस देगा तो उसके यहां से अनाज नहीं लिया जाएगा। हालांकि चुनावी साल में इसके लिए छूट दी गई थी।
हमने समर्थन मुल्य में खरीद की थी और राजीव गांधी योजना के तहत किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया।
मंडी अधिनियम से किसान प्रभावित होंगे और हमने इसमें संशोधन किया। हालांकि अभी तक इसे राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली है। हम किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
रमन सिंह ने 36 हजार करोड़ का चावल घोटाला कर दिया और कोर्ट में पीआईएल दायर कर इसकी जांच को रोकने की बात कही है।
हमने गरीबों से 2 रुपये किलो गोबर खरीदा है। प्रदेश में करीब 32 लाख क्वंटल खरीद चुके हैं और 64 करोड़ पेमेंट कर चुके हैं।
राहुल गांधी ने सबसे पहले कृषि कानून का विरोध किया और फिर कांग्रेस की सरकारों ने इसके खिलाफ कानून बनाया। राहुल गांधी राष्ट्रपति के पास गए और इसका विरोध किया।
यदि राम मंदिर की बात करें तो 1975 से पहले बीजेपी कहा थी। राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि कोर्ट जो निर्णय करेगा, वह मान्य होगा। बीजेपी ने सत्ता के काफी कुछ किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही राम मंदिर बनेगा।
हम राम मंदिर के नाम से वोट, चंदा और दंगा नहीं फैलाते। हम राम के नाम पर जोड़ने का काम करते हैं।
प्रधानमंत्री ने ताली बजवायी, थाली बजवायी और अंधविश्वास फैलाने का काम किया। महाभारत 18 दिन में जीता था और 21 दिन में हम कोरोना से जीत लेंगे, लेकिन देख लिजिए आज क्या उपस्थिति है।
हमारे यहां सबसे ज्यादा स्टील उत्पादन, कोयला उत्पादन, 100 दिन रोजगार देने में दूसरे स्थान पर है। हम तो सभी में बेहतर हैं।
जिस दिन हाईकमान ने निर्देश दिया, उस दिन पद से हट जाएंगे। ढाई-ढाई साल के सीएम के नाम की कोई बात नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.