---- विज्ञापन ----
News24
कुमार गौरव , नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। इस यात्रा की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 दिसम्बर को दिन में 12:00 बजे अंबेडकर नगर से हरी झंडी दिखाकर करेंगे ।
पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी 6 जन आशीर्वाद यात्रा यानी रथ यात्रा निकालेगी।19 दिसंबर को एक ही दिन इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों से होगी। छठा जनविश्वास यात्रा 20 दिसम्बर को काशी से शुरू होगी।
सबसे पहले बीजेपी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबेडकर नगर से इसकी शुरुआत करेंगे साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी शुरुआत कानपुर से करेंगे।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,यूपी के सीएम आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों से इस जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बीजेपी बीजेपी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस रथ यात्रा के जरिए पूरे उत्तर प्रदेश को कवर करेंगी और योगी और मोदी सरकार के द्वारा किए गए कामों के आधार पर जनता का आशीर्वाद पार्टी के लिए मांगेगी। इस रथ यात्रा का मकसद पार्टी की सरकार के काम को उत्तर प्रदेश के जन जन तक पहुंचाना है, ताकि सरकार के कामकाज को जमीनी स्तर तक आम लोगों के बीच तक पहुंचाया जा सके।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.