---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में इकलौते बचे कैप्टन वरुण सिंह को बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में भेजा गया है। बता दें कि दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे ग्रुप कैप्टन को बुधवार को वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ख़बरों के मुताबिक अभी तक सिंह का तीन बार ऑपरेशन किया जा चुका है और उनकी स्थिति गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है।
इस बीच भोपाल निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘उन्हें (वरुण को) बेंगलुरु शिफ्ट (स्थानांतरित) किया जा रहा है. मैं वेलिंगटन पहुंच गया हूं.’ ग्रुप कैप्टन की हालत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘अभी मैं उनकी स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा।’
बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने पिछले साल तेजस विमान की परीक्षण उड़ान के दौरान आई बड़ी तकनीकी खामी के बाद विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित उतार लिया था और वह बाल-बाल बचे थे। सिंह को उनकी बहादुरी के लिए इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर में सेना का हेलीकॉप्टर IAF MI-17 V5 तमिलनाडु में क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया। अन्य मृतकों में ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल एच. सिंह, विंग-कमांडर पी.एस. चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप, एचएवी सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र, लांसनायक विवेक और लांसनायक एस तेजा शामिल थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.