---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में अवैध अतिक्रमण पर आज बुलडोजर कार्रवाई संभव है। एमसीडी आज शाहीन बाग इलाके में अतिक्रण हटा सकता है। नोटिस के मुताबिक, G-ब्लॉक में अवैध कब्जे पर एसडीएमसी की टीम काम कर सकती है।
दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में नगर निगम के पहले चरण की यह कार्रवाई 4 मई से 13 मई तक जारी रहेगी। साउथ और साउथ ईस्ट डीसीपी को लिखे पत्र में कहा गया है कि 9 मई को शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर चलेगा। इसके लिए निगम ने पुलिस से पर्याप्त बल की भी मांग की है।
और पढ़िए – बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर 10 किलो हेरोइन ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया
साउथ एमसीडी की कार्ययोजना के अनुसार सोमवार को शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाला से कालिंदी कुंज पार्क तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी और तुगलकाबाद में अतिक्रमण हटाने के बाद गुरुवार यानी 5 मई को शाहीन बाग के इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने थे, निगम के अधिकारी और बुलडोजर भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन वहां पुलिस की मौजूदगी नहीं थी। इस वजह से अभियान को स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब है कि शाहीन बाग एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आता है और दिसंबर 2019 में इस क्षेत्र में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में लंबा धरना दिया गया था। यह धरना प्रदर्शन मार्च 2020 में कोविड महामारी फैलने के बाद समाप्त हुआ। जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के चार दिन बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया था। सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमसी को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।
और पढ़िए – शाहीन बाग से वापस लौटा बुलडोजर, आप विधायक समेत भारी तादाद में इकट्ठा हुए थे लोग
कहां चलेंगे बुलडोजर?
9 मई: शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाला से कालिंदी कुंज पार्क
10 मई: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड में और उसके आसपास।
11 मई: लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट। साईं मंदिर और उसके आसपास और फिर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
12 मई: दिनसेन मार्ग, इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास
13 मई: खड्डा कॉलोनी
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.