---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: मुंडका में भीषण अग्निकांड के 24 घंटे के अंदर दिल्ली के नरेला में आग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, देर शाम नरेला इलाके में एक प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में कोई फंसा हुआ नहीं है।
शुक्रवार को मुंडका के मेट्रो स्टेशन के पास चार मंजिला इमारत में लगी आग में 27 लोगों की जान चली गई थी। इस भीषण अग्निकांड में लोग लापता बताए जा रहा हैं। कई मृतकों के शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। जबकि मुंडका हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
मुंडका अग्निकांड की स्थिति जानने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौके पर राहत बचाव कर्मियों से बात की। सीएम केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश और मृतकों के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.