---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: त्रिपुरा को आज नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष माणिक साहा राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। माणिक साहा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा। माणिक साहा के साथ उनकी कैबिनेट मंत्री भी आज ही शपथ लेंगे। बता दें बिप्लब देब के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद 69 साल के डॉ साहा को बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में नामित किया गया था।
आपको बता दें कि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) होने हैं। ऐसे में बीजेपी चुनाव से पहले राज्य में माणिक साहा पर बड़ा दांव लगाया है। बताया जा रहा है कि बिप्लब देब को लेकर पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। पार्टी के कई विधायक भी उनसे खफा बताए जा रहे थे। इसके अलावा देब के विवादितों बयानों के चलते भी पार्टी की फजीहत हो रही थी। ऐसे में बीजेपी ने माणिक साहा जो कि त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष भी हैं, उनको अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर माणिक साह को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'श्री माणिक साहा को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और आपके नेतृत्व में, त्रिपुरा विकास के मामले में नई ऊंचाइयों को छुएगा।'
बिप्लब देब ने भी माणिक साहा को बीजेपी विधायक दल का नेता बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा 'विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर माणिक साहा जी को बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और नेतृत्व में त्रिपुरा समृद्ध होगा।'
आपको बता दें कि माणिक साहा पेशे से डेंटिस्ट हैं। साहा ने इस साल की शुरुआत में त्रिपुरा से एकमात्र राज्यसभा सीट जीती थी। 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए साहा को 2020 में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। साहा ने बिप्लब कुमार देब की जगह ली थी, जिन्होंने 25 साल पुराने कम्युनिस्ट शासन को समाप्त करते हुए 2018 में भगवा पार्टी को शानदार जीत दिलाई थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.