---- विज्ञापन ----
News24
कोलकाता: भारतीय तटरक्षक के जहाज 'कमला देवी' को सोमवार को लांच किया गया। महानिदेशक वीरेंद्र सिंह पठानिया की पत्नी नीला पठानिया द्वारा आज पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में जहाज 'कमला देवी' का शुभारंभ किया गया। जीआरएसई शिपयार्ड द्वारा इन 'फास्ट पेट्रोल वेसल्स' का पूरा डिजाइन इन-हाउस विकसित किया गया है।
भारतीय तटरक्षक द्वारा इसे लेकर जानकारी दी गई। एक ट्वीट में कहा गया, 'यार्ड 2118' का नाम 'कमलादेवी', 5 फास्ट पेट्रोल वेसल की श्रृंखला में 5वां, जिसे मेसर्स जीआरएसई कोलकाता द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है, जो कि विजन मेक इन इंडिया के अनुरूप है, जिसे आज डीजीआईसीजी और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्रीमती नीला पठानिया, राष्ट्रपति तटरक्षिका द्वारा लॉन्च किया गया।'
पठानिया ने कील बिछाने से नौ महीने के भीतर जहाज को लांच के लिए तैयार करने के लिए शिपयार्ड की सराहना की, जो कि COVID-19 महामारी के बावजूद समय से पहले है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.