नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अपनी घिनौनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। घबराए आतंकी अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, जिससे पता चलता है कि सेना का भय उनके सीने में है। देर शाम कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी कार्यर्ताओं की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले के बाद एक बार फिर से कश्मीर में बीजेपी के नेताओं में दशहत बन गई है।
- वाहन से आए थे आतंकी
पुलिस सेना के साथ मिलकर इलाके के एक-एक घर की तलाशी ले रही है। बताया गया है कि आतंकी एक वाहन पर सवार होकर आए थे। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी घाटी में कई बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। इससे डरकर कई बीजेपी पदाधिकारी अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं।
बता दें कि गत सात अक्टूबर को गांदरबल इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम कादिर के घर पर हमला किया था। नेता तो बच गए थे, लेकिन उनका पीएसओ अल्ताफ हुसैन शहीद हो गया था। एक आतंकी भी मुठभेड़ में मारा गया था। इससे पहले दस अगस्त को बडगाम में बीजेपी नेता अब्दुल हमीद नजर की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सात अगस्त को आतंकियों ने काजीकुंड इलाके में बीजेपी के सरपंच सज्जाद अहमद पर हमला करके हत्या कर दी थी। आठ जुलाई को आतंकियों ने बांडीपोरा में बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या कर दी थी। यह हत्या भी नेता के घर के बाहर ही की गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.