विनोद जगदाले, मुंबई : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे और रामदास आठवले की सुरक्षा जेड दर्जे से हटाकर वाय एस्कोर्ट करने पर सियासत जोरों पर है। महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां इस मसले को लेकर राज्य की उद्धव सरकार पर हमलावर है। फडणवीस और राज ठाकरे के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद नारायण राणे की Y+ सुरक्षा को भी घटा दिया गया है। जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है, उनमें प्रवीण दारेकर और प्रसाद लाल जैसे बीजेपी नेताओं के भी नाम शामिल हैं। वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार ने इस फैसले का बचाव किया है। उद्धव सरकार का कहना है कि सुरक्षा को लेकर गठित कमिटी के रिपोर्ट के बाद ये बदलाव किए गए हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की जेड सुरक्षा हटाकर वाय कर दिए जाने को लेकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष और गुस्सा है। इस गुस्से को कार्यकर्ताओं ने 100 सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तबदील कर दिया है जो राज ठाकरे, उनकी पत्नी,उनके बच्चों की 24 घंटे सुरक्षा में लगे रहेंगे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नयन कदम ने अपने पार्टी के अध्यक्ष और उनके परिवार के लिए ये सुरक्षा घेरा बनाया है जिसको नाम 'महाराष्ट्र रक्षक' दिया गया है। इस महाराष्ट्र रक्षक सेना में जो सुरक्षा प्रहरी है। उन्होंने काले रंग की टी शर्ट पहनी है और टी शर्ट पर 'महाराष्ट्र रक्षक' लिखा है।
'महाराष्ट्र रक्षक' राज ठाकरे के दादर के घर, पार्टी के माटुंगा के मुख्य कार्यालय, दादर कार्यालय और राज ठाकरे और उनके परिवार के कॉन्वेय में साथ रहेंगे। इसमें ज्यादातर बाउंसर और बॉडी बिल्डर हैं। जिनकी उम्र 20 से 35 साल के बीच की है। इतना ही नहीं कुछ ने जुडो कराटे की ट्रेनिंग भी ले रखी है। 'महाराष्ट्र रक्षक' में शामिल 100 सेक्युरिटी गार्ड 8-8-8 घंटे की शिफ्ट में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। मनसे नेता बाला नांदगांवकर का कहना है की राज ठाकरे को मराठी माणूस का आशीर्वाद है। उन्हें सरकारी सेक्युरिटी हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.