---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना की कुर्सी खिसकती नजर आ रही है। शिवसेना में बड़ी टूट हुई है। इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि विधायक अगर मेरे सामने आकर कहें तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। इससे पहले उन्होंने कहा कि आज सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मुझे फोन किया। एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी फोन किया। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं
फेसबुक के जरिए किया संबोधित
सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता को फेसबुक पर लाइव संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का जब प्रकोप बढ़ा तो किसी को नहीं पता था कि इस वायरस से कैसे लड़ा जाए फिर भी हम कोविड से लड़े। हम कोविड से निपटने वाले टॉप 5 मुख्यमंत्री में थे। अभी कई सवाल चल रहे हैं कि शिवसेना कौन चला रहा है। शिवसेना कभी हिंदुत्व से नहीं अलग नहीं हुई।
उद्धव ने आगे कहा कि 2014 का चुनाव हमने अपने दम पर और हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ा था। हमने उस वक्त भी कठिन परिस्थियों में चुनाव लड़ा था। इस बात का ध्यान रहे कि 2014 के बाद जो लोग बोल रहे हैं कि शिवसेना बाला साहेब ठाकरे वाली नहीं रही। वो लोग ध्यान रखें कि नई शिवसेना से ही हमें मंत्री पद मिले। अभी विधानपरिषद का चुनाव हुआ। इसके बाद सभी विधायक एक होटल में थे। मैं वहां गया। वहां पर भी मैंने कहा था कि शिवसैनिक मेहनत करते हैं, जनता भरोसा करती है, लेकिन हमारे लोगों को साथ में रखने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है।
एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा
इधर शिवसेना से बागी हुए मंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कुल 46 विधायकों का समर्थन है। उनका यह दावा यदि सही है तो उद्धव ठाकरे सरकार के लिए यह गहरे संकट की बात है और उसका गिरना तय हो जाएगा। क्या शिंदे बीजेपी के संपर्क में हैं? इस सवाल पर वह बोले कि वह सिर्फ उन 46 विधायकों के टच में हैं जो उनके साथ हैं।
गुवाहाटी की होटल रेडिसन ब्लू में एकनाथ शिंदे अपनी आगे की रणनीति बना रहे हैं। बकौल एकनाथ शिंदे, मेरे साथ शिवसेना के 35 विधायक मौजूद हैं। खबर यह भी है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र राज्यपाल को चिट्ठी भी लिख दी है और माना जा रहा है कि वे जल्द ही राज्यपाल से मिल सकते हैं। हालांकि एक बुरी खबर यह है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोन संक्रमित हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे महाराष्ट्र का घटनाक्रम लंबी खींच सकता है। कहा जा रहा है कि गोवा के राज्यपाल श्रीरधरन पिल्लई को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.