---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में हर पल नया मोड़ आ रहा है। महाराष्ट्र में कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो चुकी है और इसमें उद्धव ठाकरे सरकार के 8 मंत्री नहीं हुए पहुंचे। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है। उद्धव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
इधर शिवसेना से बागी हुए मंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कुल 46 विधायकों का समर्थन है। उनका यह दावा यदि सही है तो उद्धव ठाकरे सरकार के लिए यह गहरे संकट की बात है और उसका गिरना तय हो जाएगा। क्या शिंदे बीजेपी के संपर्क में हैं? इस सवाल पर वह बोले कि वह सिर्फ उन 46 विधायकों के टच में हैं जो उनके साथ हैं।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरे पास कुल 46 विधायक हैं और इनमें 37 से ज्यादा विधायक अकेले शिवसेना के ही हैं। उन्होंने कहा कि यदि दल-बदल कानून की बात होती है तो वह लागू नहीं होगा क्योंकि हमारे पास दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.