---- विज्ञापन ----
News24
इंद्रजीत सिंह, न्यूज 24 ब्यूरो, मुंबई (30 दिसंबर): महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली महा विकास अघाडी का पहला मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) होने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए विधानभवन में विशेष रूप से पंडाल बनाया गया है। इसके साथ ही करीब 5 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। खबरों के मुताबिक आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के 36 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। आज के शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना के 13, एनसीपी के 13 और कांग्रेस के 10 विधायक मंत्री (Ministers) पद की शपथ लेंगे।
ये हो सकते हैं मंत्री...
शिवसेना कोटे से संभावित मंत्री- अनिल परब, उदय सामंत, गुलाबराव पाटील, शंभूराजे देसाई, दादा भुसे, संजय राठोड, अब्दुल सत्तार राजेंद्र पाटील यड्रावकर बन सकते हैं मंत्री
शिवसेना कोटे से निर्दलीय विधायक- शंकरराव गडाख, बच्चू कडू, संदीपान भुमरे संभावित मंत्री हो सकते हैं।
कांग्रेस कोटे से संभावित मंत्री- अशोक चव्हाण, अमित देशमुख, के. सी. पाडवी, सतेज पाटील, विश्वजित कदम, सुनील केदार, विजय वड्डेटीवार, यशोमती ठाकूर, वर्षा गायकवाड, असलम शेख
एनसीपी कोटे से संभावित मंत्री- अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ गृहमंत्री पद मिल सकता है। इनके साथ दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, बालासाहेब पाटील, दत्ता भरणे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, राजेश टोपे, डॉ. राजेंद्र शिंगणे, अदिती तटकरे और डॉ. किरण लहामटे आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से 36 नये मंत्री संभव
आपको बता दें कि 288 विधानसभा वाले महाराष्ट्र में अधिकतम 42 मंत्री बनाए जा सकते हैं। महा विकास अघाड़ी सरकार में फिलहाल 6 मंत्री हैं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से दो-दो मंत्री हैं। मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में अधिकतम 42 मंत्री हो सकते हैं। हालांकि, एनसीपी सूत्रों ने अजीत पवार का नाम अगले उप मुख्यमंत्री के लिए अंतिम माने जाने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा है कि वह अपने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण को उनकी वरिष्ठता के मुताबिक कहां-कैसे जगह देती है।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कांग्रेस के ही नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल शपथ ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : उद्धव सरकार का 30 दिसंबर को पहला मंत्रिमंडल विस्तार, मंत्रालय को लेकर कांग्रेस नाखुश
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.