---- विज्ञापन ----
News24
राहुल पांडेय, मुंबई: देश मे कोरोना की चौथी लहर खतरा अभी तक टला नही है। इसी बीच एक और बीमारी ने दुनिया मे दस्तक दे दी है। मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी करने के बाद, अब बृहनमुंबई महानगर पालिका भी सतर्क हो चुकी है। मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए बीएमसी एहतियातन कदम उठाने लगी है।
और पढ़िए – Corona Update: कल की तुलना में 17% कम आए कोरोना के केस, 31 की मौत
एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा महानगर पालिका ने अस्पताल में मंकीपॉक्स मरीजों के लिए एक सेपरेट वार्ड बनाकर कुछ बेड आरक्षित रखा है। बीएमसी की और से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई हवाई अड्डे पर मंकीपॉक्स से प्रभावित देश और या फिर किसी अन्य देश से आने वाले यात्रियों की जांच की रही है। जो भी संदिग्ध मरीज मिलेगा उसे मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में जांच के लिए ले जाया जाएगा। बीएमसी ने मंकी पॉक्स मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड बनाया है। जिसमें 28 बेड आरक्षित रखें गए है। कस्तूरबा अस्पताल के वार्ड नंबर तीस को आरक्षित रखा गया है।
मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों के सैंपल NIV पुणे लैब में भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी अस्पतालों को सूचित किया गया है कि अगर कोई मंकी पॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसे कस्तूरबा अस्पताल भेजा जाए।
मंकीपॉक्स वायरस के खतरे को लेकर महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर। WHO के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है। यह जानवरों से मनुष्यों में फैलती है और फिर मनुष्य से मनुष्य में फैल सकती हैं। फिल्हाल भारत में मंकीपॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया हैं लेकिन अन्य देशों में मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया हैं। इस निर्देश के बाद राज्य स्वास्थ विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर एडवाइजरी भी जारी की हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.