नई दिल्ली: मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस नेता के सीएम शिवराज पर दिए विवादित बयान ने सियासी भूचाल मचा दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए लगातार सभाएं कर रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के अशोकनगर में रविवार को इनकी जुबान फिसल गई और इन्होंने राजनीति की मर्यादा को ताक पर रख दिया। कमलनाथ की तारीफ करते करते ये सीएम शिवराज के खिलाफ ऐसा बोल गए जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दिनेश गुर्जर ने कहा कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं शिवराज की तरह नंगे भूखे घर के नहीं हैं। शिवराज सिंह के पास 5 एकड़ जमीन हुआ करती थी आज हजारों एकड़ जमीन उनके पास है क्यों की किसानों का खून पीने का काम उन्होंने किया। जब भी आतंकी हमला होता है तो कांग्रेस के नेता मारे जाते हैं कभी भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के नेताओं को नक्सलाइट ने क्यों नहीं मारा।
मध्यप्रदेश के उपचुनावी हवनकुंड में ये बयान घी बन गई। सियासी पारा चरम पर पहुंच गया। इस पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि हां, मैं भूखे-नंगे परिवार से हूं, इसलिए उनका दुख-दर्द समझता हूं। शिवराज ने ट्वीट कर दिनेश गुर्जर की बात का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि हां मैं गरीब हूं इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं। गरीब हूं इसलिए गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूं। गरीब हूं, इसलिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ और प्रदेश को समझता हूं।
एमपी में 28 सीटों के उपचुनावी माहौल में कांग्रेस नेता के इस बयान ने सत्ताधारी बीजेपी को मौका दे दिया। सीएम शिवराज ने कांग्रेस को आईना दिखाया तो बीजेपी के दूसरे नेता भी कांग्रेसियों पर टूट पड़े। बैकफुट पर आई कांग्रेस सच को झुठलाने लगी। बीजेपी मध्यप्रदेश ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच है। एक किसान पुत्र कैसे किसी नामी उद्योगपति के सामने खड़ा हो सकता है? गुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.