जोधपुर: ट्रीटमेंट प्लांट के नाले में एक युवक का सिर, हाथ और पांव कटा हुआ शव मिलने की घटना सामने आने के बाद शहर में दहशत फैल गई थी। शव के टुकड़ों को अलग-अलग थैलियों में डालकर ट्रीटमेंट प्लांट के नाले में डाल दिया गया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए 36 घंटे में केस को सुलझाने का दावा किया है।
शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मात्र 36 घंटों में इस खतरनाक हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। जिन प्लास्टिक की थैलियों में शव के टुकड़े डाले गए थे, उन प्लास्टिक की थैलियों पर नागौर का पता लिखा हुआ था। पुलिस ने इसको को लेकर जांच को आगे बढ़ाया तो सामने हुआ हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस को जानकारी मिली कि पत्नी के बुलावे पर पति उससे मिलने पहुंचा था, लेकिन पत्नी सीमा ने बहन प्रियंका, बबीता और मित्र भीयाराम के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक युवक चरण सिंह ऊर्फ सुशील की शादी 2013 में सीमा नाम की लड़की से हुई थी। लेकिन गोना नहीं होने के कारण पत्नी अपने ही घर पर रह रही थी। इसी बीच पति-पत्नी में मनमुटाव और लड़ाई झगड़े शुरू हो गए। पत्नी ने अपनी दो बहनों और पहले आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा और सबूत मिटाने के लिए हाथ, पांव और सिर काट दिए। इसके बाद इनको अलग-अलग थैली में पैक करके नाले में डाल दिया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। ऐसे में पत्नी ने पति को मिलने के लिए जोधपुर के किराए के मकान में बुलाया और वहां पर दो बहन व उसके आशिक के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। शुरुआती दौर में पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए सीमा व उसकी दो बहनों से पूछताछ की तो राज से पर्दा उठा और हत्याकांड खुलासा हुआ। बताया गया कि शख्स को नशीला पदार्थ और इंजेक्शन देकर मारा।
लड़कों से करती थी नफरत
दोनों की शादी को 7 साल हो चुके थे, लेकिन पत्नी सीमा अपने पति के साथ नहीं जाना चाहती थी। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि वह लड़कों से नफरत करती थी और लंबे समय से उसके कई लड़कियों के साथ समलैंगिक संबंध थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.