नई दिल्ली: जैसे-जैसे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राजनेता एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले बोल रहे हैं।
इसी क्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने एक बार फिर डीएमके पर निशाना साधते हुए वंशवाद की राजनीति पर सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि डीएमके ने चुनाव में 20 उम्मीदवार ऐसे उतारे हैं, जिनका किसी ना किसी नेता से कोई संबंध है।
पलानीस्वामी ने कहा कि "डीएमके कॉर्पोरेट कंपनी है, जिसमें एम के स्टालिन चेयरमैन के पद पर है और बाकी फैमली मेंबर बोर्ड डायरेक्टर के पद पर काम कर रही है। जनता इन्हें कभी सत्ता में नहीं आने देगी।"
एआईएडीएमके प्रमुख ई के पलानीस्वामी ने आगे कहा कि वो हर किसी को सक्षम बनाने के लिए वंशवाद की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं। अगर ऐसे ही डीएमके वंशवाद को बढ़ावा देती रहेगी, तो उनके कार्यकर्ता भी उसी पथ पर चलेंगे। आजकल सत्ता प्रमुख पॉवर में आने के बाद अपनी दूसरी पीढ़ी को भी सत्ता में लाना चाहते हैं। जिससे आम लोगों को मौका नहीं मिल पाता।
इसके पहले मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन के बेटे के नामांकण भरने के बाद भी तंज कसा था। उन्होंने उस वक्त कहा था कि वंशवाद को बढ़ावा देकर कुछ नहीं होगा, लोगों के लिए काम करके साबित करना होगा कि वह मुख्यमंत्री पद के हकदार है भी या नहीं।
गौरतलब है कि डीएमके ने 6 अप्रैल को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 173 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें चेपॉक विधानसभा सीट से पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन के बेटे उदयगिरी का भी नाम शामिल था। चूंकि उदयगिरी के पिता एमके स्टालिन इस समय पार्टी प्रमुख हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने हालिया बयान में डीएमके पर वंशवाद का आरोप लगाया। बता दें कि स्टालिन से पहले उनके पिता करुणानिधि ने डीएमके प्रमुख पद की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाली थी।
डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) 2011 से तमिलनाडु में सत्ता से बाहर है और सरकार में वापस आने के लिए एड़ी-चोटी लगाए हुए है। इकलौते चरण के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके का सीधा मुकाबला एआईएडीएमके के साथ होगा। जहां, एआईएडीएमके इस बार बीजेपी के गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी, वहीं डीएमके ने इस चुनाव में कांग्रेस का हाथ थामा है।
तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 6 अप्रैल को होगा। वोटों की गिनती 2 मई को होगी और इसी दिन परिणाम घेषित होगा। तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है। फिलहाल यहां एडाप्पडी के. पलानिस्वामी मुख्यमंत्री हैं। पलानिस्वामी जे जयललिता के करीबी रहे हैं। इनसे पहले तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.