नई दिल्ली: हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश (UP) के बलिया (Balia) विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) का एक बेहद ही हैरान और ग़ुस्सा दिलाने वाला बयान सामने आया है। बीजेपी विधायक का कहना है कि बेटी को भी हद में रहनी चाहिए। बीजेपी विधायक का ये बेशर्म बयान सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि जनता के किसी नुमाइंदे का इतना घटिया बयान आता है क्या ? सुनिए विधायक जी को...
विधायक सुरेंद्र सिंह ने यूपी में बढ़ती रेप (Rape) की घटनाओं का कारण लड़कियों का संस्कारित नहीं होना बताया है। उनका कहना है कि सभी माता और पिता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं। बीजेपी विधायक ने कहा कि 'सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं। यह सबका धर्म है, मेरा भी धर्म है, सरकार का भी धर्म है लेकिन परिवार का भी धर्म है। जहां सरकार का धर्म रक्षा करने का है वहीं परिवार का भी धर्म है कि बच्चों में संस्कार डाले। सरकार और संस्कार मिलकर देश को सुंदर रूप दे सकते हैं। दूसरा कोई सामने आने वाला नहीं है।'
इस बयान के लिए कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विधायक के सामाजिक बहिष्कार की अपील की है। कांग्रेस का कहना है कि विधायक के बोल बीजेपी और आरएसएस की घटिया सोच को इंगित करता है। ईस्ट यूपी कांग्रेस ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया है, 'भाजपा आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के चलते ही यूपी बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्थान बन चुका है... बलात्कारी मानसिकता को बल देने वाले ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए... सुरेंद्र सिंह योगी जी के चहेते विधायकों में से एक हैं..'
विधायक सुरेंद्र सिंह के इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने ट्वीट कर गुस्से का इजहार किया है।
अपने ट्वीट में कृति सेनन ने लिखा है कि 'बेटियों को सिखाएं रेप कैसे नहीं होने देना है? क्या उन्होंने खुद को बात करते सुना है? यह वह मानसिकता, जिसे बदलने की जरूरत है।. वह अपने बेटों को संस्कार क्यों नहीं दे सकते?' कृति सेनन (Kriti Sanon Twitter) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.