---- विज्ञापन ----
News24
देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्य में सीएम का फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली। मंगलवार को देहरादून में CM पुष्कर सिहं धामी की उपस्थिति में कोठियाल ने भाजपा की सदस्यता ली। कोठियाल के साथ उनके करीब 150 समर्थकों ने बीजेपी ज्वाइन की है। कर्नल अजय कोठियाल ने 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
और पढ़िए – सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने मुंबई महानगरपालिका के नोटिस के खिलाफ दावा लिया वापस
मंगलवार शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में कर्नल कोठियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आप ज्वाइन करना उनकी सबसे बड़ी भूल थी। पार्टी ज्वाइन करने के बाद कोठियाल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। अजय कोठियाल ने फरवरी 2022 में गंगोत्री सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे।
बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल भारतीय सेना में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल 19 अप्रैल को स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। लेकिन अब उनका आम आदमी पार्टी से मोग भंग हो गया। विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने कोठियाल को मुख्यमंत्री का फेस बनाया था।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी का सफाया होगा। इसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हो गई है। कर्नल कोठियाल के भाजपा ज्वाइन करने पर सीएम धामी बोले की कर्नल के ज्वाइन करने से प्रदेश के पूर्व सैनिकों का सम्मान हुआ है। धामी का कहना है कि पूर्व सैनिकों समस्याओं के निस्तारण के लिए उत्तराखंड सरकार वचनबद्ध है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.