प्रशांत देव, नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। किसान प्रतिनिधियों ने ऐलान किया है कि सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक वो देशभर में चक्का जाम करेंगे। किसानों का कहना है कि उनका ये आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और इस दौरान जरूरी सेवाओं को भी बाधित नहीं किया जाएगा। इस दौरान दूध, फल व सब्जी पर रोक रहेगी। शादी व इमरजेंसी सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।
किसान नेताओं ने कहा है कि किसी को भी बंद में शामिल होने के लिये बाध्य नहीं किया जाएगा। किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन हैं। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसानों के भारत बंद को देखते हुए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य सुनिश्चित करें कि भारत बंद शांति पूर्वक हो और किसी भी तरीके की अप्रिय घटना ना हो।
लगभग सभी विपक्षी दलों द्वारा ‘भारत बंद’ को समर्थन देने और कई संगठनों के किसानों के समर्थन में समानांतर प्रदर्शन करने की घोषणा के बाद केंद्र ने परामर्श जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा बढ़ाने और शांति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। बुधवार यानी 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच फिर बातचीत होनी है। बड़ी संख्या में देशभर के किसान 26 नवंबर से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर डटे हुए हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की मांग को लेकर अबतक सरकार और किसान प्रतिनिधियों में पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अबतक दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है।
सरकार और किसान दोनों अपनी-अपनी बातों पर अड़े हैं। किसान जहां तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, वहीं सरकार इसमें संशोधन के लिए तैयार तो नजर आ रही है लेकिन वो किसी भी सूरत में कृषि कानून को वापस लेना नहीं चाहती है। लिहाजा सरकार पर दवाव बनाने और कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसानों लामबंद करने के लिए किसान प्रतिनिधियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.