कुंदन सिंह, नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 14वां दिन है। लेकिन किसान प्रतिनिधि और सरकार अबतक कोई बीच का रास्त नहीं निकल पाया है और गतिरोध जारी है। लेकिन किसान आंदोलन के लिए आज का दिन काफी अहम है। सरकार आज किसानों के कृषि कानून को लेकर लिखित प्रस्ताव देने जा रही है।
सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव के बाद किसान नेता बैठक कर उस पर चर्चा करेंगे और उसके बाद अपने रूख से केंद्र को अवगत कराएंगे। इस बीच किसान प्रतिनिधियों के बीच आज होने वाली छठे दौर की बैठक टल गई है। बताया जा रहा है कि अब ये बैठक कल यानी गुरुवार को होगी।
इससे पहले मंगलवार रात गृहमंत्री अमित शाह और 13 किसान प्रतिनिधियों के बीच तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में अमित शाह के साथ-साथ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। जबकि किसानों की ओर से राकेश टिकैत, गुरुनाम सिंह चढ़ूनी, हनन मुला, शिव कुमार कक्का जी, बलवीर सिंह राजेवाल, रुलदू मानसा, बूटा सिंह बुर्जगिल, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू, बोध सिंह मानसा।
गृहमंत्री अमित शाह से बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कृषि कानून में संशोधन पर लिखित प्रस्ताव देगी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिया है कि वह लिखित में संशोधन प्रस्ताव देगी। किसान नेता हनन मुला ने कहा कि संशोधन के लिए सरकार की ओर से आज नया प्रस्ताव दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रस्ताव पर हम बैठक करेंगे।
वहीं, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार कानून वापस नहीं लेगी। एपीएमसी पर सरकार किसान संगठनों को नया प्रस्ताव देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 'गृह मंत्री अमित शाह ने हमसे कहा कि सरकार जो संशोधन करना चाहती है वह उसे लिखित में देगी और हम तीनों कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं, बीच का कोई रास्ता नहीं है।'
सबकुछ ठीक रहा तो कल किसान और सरकार के बीच होने वाली छठे दौर की बैठक में समाधान की उम्मीद बढ़ गई है। इसकी वजह यह थी कि किसान संगठन कई बार मांग कर चुके थे कि कृषि कानूनों के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बात करनी चाहिए। जबकि सरकार की ओर से अभी तक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य व रेल मंत्री पीयूष गोयल किसानों से बात करते रहे हैं। फिलहाल किसान अगले दौर की वार्ता में हिस्सा लेने के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। किसान संगठनों के नेताओं की बैठक बुधवार दोपहर 12 बजे सिंघु बार्डर पर होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.