नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर वह प्रदर्शनकारी किसानों से मिले और उनके लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया।
मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हमारी पार्टी, विधायक और नेता किसानों को सेवादारों के रूप में सेवा दे रहे हैं। मैं यहां सीएम के रूप में नहीं बल्कि 'सेवादार' के रूप में आया हूं। किसान आज मुसीबत में हैं, हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। आम आदमी पार्टी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करती है। पार्टी कार्यकर्ता देश भर में इसमें भाग लेंगी।'
दिल्ली के सीएम ने कहा, 'हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं। उनकी समस्या और मांगें मान्य हैं। मेरी पार्टी और मैं शुरू से ही उनके साथ खड़े हैं। अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी। मुझ पर दबाव डाला गया, लेकिन मैंने इसकी अनुमति नहीं दी।'
बता दें कि तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के आंदोलन का आज 12वां दिन है। इसकी के विरोध में कल यानी 8 दिसंबर को किसान भारत बंद करेंगे। इसके समर्थन में कांग्रेस समेत 20 सियासी दल और 10 ट्रेड यूनियंस उतर आए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने 9 दिसंबर को राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी आज किसान आंदोलन को समर्थन का ऐलान किया है। किसानों ने कहा है कि चक्का जाम दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसमें एम्बुलेंस और शादियों वाली गाड़ियां आ-जा सकेंगी।
ये रास्ते बंद
नोएडा से दिल्ली जाने के लिए चिल्ला बॉर्डर से एंट्री बंद है। दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड की बजाय DND का इस्तेमाल करें। NH-24 पर गाजीपुर बॉर्डर बंद है। गाजियाबाद से दिल्ली आने वालों को NH-24 की बजाय अप्सरा, भोपरा या DND के रास्ते आने की सलाह दी गई है। पिछले कई दिनों से किसान सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं। सिंधु, औचंडी, पिओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एनएच-44 को दोनों ओर से बंद किया गया है। लोगों से लामपुर, सफियाबाद, साबोली बॉर्डर से सफर करने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह टिकरी, झारोदा बॉर्डर को किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है। बदुसराय बॉर्डर को छोटी गाड़ियों जैसे कार और टू-व्हीलर के खोला गया है। झटीकरा बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर के लिए खोला गया है। हरियाणा के लिए धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेड़ा बॉर्डर को खोला गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.