नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार की ओर से सिटी लेक प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके तहत कूड़े ढेर में तब्दील हो चुके तालाबों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। केजरीवाल सरकार की ओर से द्वारका में 7 एकड़ में नई झील बनायी गई है। कचरे से भरी पड़ी भूमि को वाटरबॉडी में बदला गया है। झील की खूबसूरती देखने के बाद लोग फोटो शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। केजरीवाल सरकार के प्रयासों की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहे हैं।
केजरीवाल सरकार की ओर से द्वारका में पुर्नजीवित की गई झील की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग फोटो साझा कर दिल्ली सरकार के काम की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया में यूजर ने ट्विट किया है कि दिल्ली सरकार ने सफलतापूर्वक एक बेकार पड़ी जमीन को वाटरबॉडी में बदल दिया है। द्वारका में 7 एकड़ से अधिक क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से नई झील बनाई गई। दूसरे यूजर अंकित श्रीवास्तव ने ट्विट किया है कि द्वारका में सिटी लेक प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई नई झील। पिछले 3 महीनों से रोजाना 50 लाख लीटर पानी डालकर जल स्तर को रिचार्ज किया जा रहा है।
दिल्ली को झीलों का शहर बना रहे हैं सीएम:
विधायक मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बेकार पड़ी जमीन पर 7 महीनों में झील बनकर तैयार हो गई है। दिल्ली जल बोर्ड ने द्वारका को केवल 7 महीनों में 7 एकड़ में फैली नई झील दी है। कूड़ा डालने का स्थान बन चुके 600 जल निकायों को दिल्ली सरकार पुनर्जीवित कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली को 'झीलों का शहर' बना रहे हैं। विधायक गुलाब सिंह ने कहा है कि मटीयाला विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर 16 द्वारक़ा में विकसित खूबसूरत झील।
201 वाटर बॉडी के कायाकल्प का लिया निर्णय
केजरीवाल सरकार ने 2019 में 201 वाटर बॉडी के कायाकल्प का निर्णय लिया था। इसमें 155 वाटर बॉडी के पुर्नउद्धार की जिम्मेदारी डीजेबी को सौंपी गई थी। दिल्ली जल बोर्ड ने द्वारका में सिटी लेक प्रोजेक्ट के तहत इसे बनाया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.